जब पापा ने कहा- फेसबुक तुझे रोटी नहीं देने वाली, चिंटू ने दिया ये ठहाकेदार जवाब
पापा – चिंटू, यह फेसबुक तुझे रोटी नहीं देने वाली है.चिंटू – पर पापा, मैं तो यहां रोटी बनाने वाली ढूंढ़ रहा हूं.
पापा – चिंटू, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े होने लगते हैं.
चिंटू – इसमें क्या बड़ी बात है. भारत में तो एक साल का बच्चा ही पैरों पर खड़ा हो जाता है और दो साल तक बच्चा भागने लगता है.
जीजा और साला आपस में बात कर रहे थे.
साला- जीजा जी, मुझे शादी नहीं करनी.
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
जीजा- अरे साले जी कर लो शादी! फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी.
टीचर- कल मैं सूरज पर लेक्चर देने जा रही हूं. तुम लोग क्लास मिस मत करना.
गप्पू- लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम..
टीचर- क्यों?
गप्पू- वो क्या है कि मेरी मम्मी मुझे इतनी दूर नहीं जाने देंगी…
पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ जल्दी..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें शाही पनीर और पुलाव बनाकर खिला दूं…
पति खुश होते हुए- वाह! क्या बात है…मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी अब इसी से काम चला लो…
राजू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
गप्पू- घरवाली
राजू- मतलब?
गप्पू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है यार….
पति- क्या तुम्हें पता है कि गाने में इतनी ताकत होती है कि पानी भी गरम हो जाता है.पत्नी- हां हां जरूर, क्यों नहीं जानती.पति- कैसे?पत्नी -अब तुम यही सोच लो अगर तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है, तो फिर पानी क्यों नहीं!