स्कूल ना जाने का ये कारण जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप
बबलू- यार तू स्कूल क्यों नहीं जाता.डबलू- कई बार जाता हूं पर वो धक्के मारकर निकाल देता है.बबलू- क्यों कौन सा स्कूल है मुझे नाम बता मैं देखूंगा.डबलू- कन्या हाई स्कूल.
शौंटी ऑफिस में लेट पहुंचा,बॉस- कहां थे अब तक?शौंटी- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,शौंटी- ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,बॉस बेहोश.
टीचर- इंसान वो है
जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
स्टूडेंट- लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो
और ना ही दूसरों को बनने देती हो.
मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था.भाई कुछ अलग कर,मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया.अब बन्दूक लेकर मुझे ढूंढ रहा है.
पत्नी- क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं ?पति- नहीं.पत्नी- क्यों?पति- क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं.
लड़का- I love You.लड़की- मेरी चप्पल का साइज पता है ना?लड़का- फ्रैंडशिप हुई नहीं और............फरमाईशें शुरू.