बस में सीट के लिए लड़ीं महिलाएं, कंडक्टर ने लिया ऐसा फैसला, जानकर हंस पड़ेंगे
दो महिलाएं बस में सीट के लिए लड़ रही थीं.
कंडक्टर - लड़ो मत, जो उम्र में बड़ी हो बैठ जाए.
फिर क्या...
दोनों रास्ते भर - दीदी आप बैठ जाओ. नहीं, दीदी आप बैठ जाओ.
पति (खाना खाते हुए)- डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो.
पत्नी (खुश हो कर)- तुमने कैसे जाना?
पति- तुम्हें देख कर रोटियां भी जलने लगी हैं.
पत्नी- आपने कल बहुत अधिक शराब पी रखी थी.पति- कुछ ज्यादा नही पी थी.पत्नी- फिर क्यों आप नल के पास बैठकर नल को बोल रहे थे... 'रो मत सब ठीक हो जाएगा'.
पत्नी- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है,
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम उबासी ले रहे हो.
पति- मैं उबासी नहीं ले रहा हूं, बोलने की कोशिश कर रहा हूं
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही हो.
ट्रैफिक पुलिस- चालान काटना पड़ेगा, बताइए नाम बताइए?
ड्राइवर- याज्ञ्यल्कवल्क्यदास रामानुक्नस्मीजणचार्य ययुत्सु.
ट्रैफिक पुलिस- अबकी बार छोड़ रहा हूं फिर कभी सिग्नल तोड़ना नहीं.
लड़की लड़के को प्रपोज करते हुए बोली- तुम बातें बहुत अच्छी करते हो.
लड़का- आगे बढ़ो बहन, मैं तुम्हारा रिचार्ज नहीं करा सकता.