जब परीक्षा में जीरो नंबर आने पर पिता ने पूछा- यह क्या है? बेटे ने दिया मजेदार जवाब
लड़का : पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..लड़की : तो फिर तुम क्या करते हो..?लड़का : मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!
पुत्र – मां मैं भी तालाब में तैरना चाहता हूं ?
मां – नहीं ! बेटा डूब जाओगे.
पुत्र – लेकिन पिताजी तो घंटे-भर से तालाब मे तैर रहे हैं.
मां – बेटा तुम्हारे पापा का बीमा हो चुका है.
अध्यापक ने एक बच्चे से पूछा –
हजार के बाद लाख, फिर करोड़,
फिर अरब आता है, अरब के बाद क्या आता है?
छात्र ने कहा – सर! अरब के बाद ईरान आता है.
LKG के बच्चे को इम्तिहान में जीरो मिला।
पिता – ( गुस्से से ) यह क्या है?
बच्चा – पापा, मैम के पास स्टार खत्म हो गए तो उन्होंने मुझे मून दे दिया.
मरीज (डॉक्टर से) – मैं रोज 50 रुपये की दवाई ले रहा हूं,पर कोई फायदा नहीं हो रहा.. !डॉक्टर – अब तुम मुझसे 40 रुपये वाली दवाई ले जाओ.इससे तुम्हे रोज 10 रुपये का फायदा होगा !!!
टीचर: तुम कहां पैदा हुए? स्टूडेंट: सर, तिरुवनंतपुरम में. टीचर: स्पेलिंग बताओ. स्टूडेंट: सर, अब मुझे लगता है, मैं गोवा में पैदा हुआ था.