मोबाइल बिल पूछने पर कॉल सेंटर ने दिया ऐसा जवाब, पढ़िए ये मजेदार चुटकुले
चिंटू- मेरा मोबाइल बिल कितना है?
कॉल सेंटर- सर अपना करेंट बिल जानने के लिए 123 डायल करें
चिंटू- बेवकूफ करेंट बिल नहीं मोबाइल बिल.
टीचर- दुनिया का सबसे पुराना जानवर कौन सा है?
चिंटू- सर जेबरा
टीचर- वह कैसे?
चिंटू- क्योंकि वह ब्लैक एंड व्हाइट है.
जजः तुम तीसरी बार कोर्ट में आए हो, तुम्हें शर्म नहीं आती.
चिंटू- सर आप तो रोज यहां आते हैं,
जब आपको शर्म नहीं आती तो मुझे क्यों...
लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
लड़के वाले- जी वो पायलट है.
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइंस में पायलट है?
लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है.
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया।
दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं.
रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं...
पिंटू लड़की से- मुझे तुम्हें एक बात बोलनी हैलड़की- बोलो बाबा, शर्मा क्यों रहे हो?पिंटू- मेरे साथ चाय पर चलोगी?लड़की- अरे नहीं बाबा चाय गर्म होती है, मेरे हाथ पैर जल गए तो...
पति- मैं शिमला जा रहा हूं.
पत्नी- मैं भी आती हूं मुझे शॉल लेनी है.
पति- मैं दुबई जा रहा हूं .
पत्नी- में भी आती हूं मुझे गहने लेने हैं.
पति तंग होकर- मैं मरने जा रहा हूं, चलेगी?
पत्नी- आराम से जाना, तुम्हारे सिवा मेरा है ही कौन