9 Jan 2024

पिता ने बेटे के पागल होने की बताई ऐसी वजह, सुनते ही डॉक्टर को लगा झटका

डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो इससे क्या? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया.

चिंटू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा. पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.

लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो? बंटी - मच्छर मार रहा हूं. लड़की - अब तक कितने मारे? बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल. लड़की - कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन? बंटी - तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.

टीचर- चिंटू, बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों, तो तुम पहले किसको बचाओगे? चिंटू- डूब जाने दूंगा दोनों को... आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे.

लड़का - आई लव यू डियर, लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना? लड़का - अरे...पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा कोई सैंडल-वैंडल.

पत्नी: ‘पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था…’ पति: ‘वो तो अभी भी है…’ पत्नी खुश होकर: ‘सच…’ पति ‘हां, पहले 300 ML की थीं, अब 2 Litre की है...