23 October, 2023

शादी कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा...पिता की बेटे से ऐसी बात सुनकर हंसेंगे आप

रीना अपने बढ़ते वजन से परेशान होकर डॉक्टर के पास गई... रीना- मेरा वजन किस तरह से कम होगा? डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं- बाएं हिलाएं. रीना- किस समय? डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे.

 मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए. मां- बधाई हो बेटा, क्या हुआ है बेटा या बेटी? मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां, मैंने तो दूसरी शादी कर ली है

गोलू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया. सीटू- अच्छा.. फिर क्या हुआ? गोलू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?

सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है ? पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी.

बेटा- मुझे शादी नहीं करनी. मुझे सभी औरतों से डर लगता है. पिता- कर ले बेटा! फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.

 बब्लू-  अरे यार, मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी पत्नी हर बार बीच में आ जाती है. चकलू- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे.