10 September 2024

बेटे ने अपने पापा से पूछा- मम्मी और मैगी में क्या अन्तर है? जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं हुई हंसी

चिंटू: पापा मम्मी और मैगी में क्या अन्तर है? पापा : मैगी 2 मिनट्स में तैयार हो जाती है तेरी मम्मी को 2 घंटे भी कम हैं.

दूल्हा : पंडित जी पत्नी को दाई तरफ बैठाऊं या बाईं, पंडित जी: देख ले बेटा जहां तुझे ठीक लगे बैठना तो तेरे सिर पर ही है.

पत्नी : सुनो आपको सुन्दर औरतें पसंद हैं या होशियार ?
पति : मुझे दोनों ही पसंद नहीं मुझे तो सिर्फ तुम ही पसंद हो प्रिय.

पति अपनी बीवी से- तुम मेरी मां के साथ वैसे ही रहना जैसे अपनी मम्मी के साथ रहती हो.
अगले दिन जैसे ही सुबह हुई पत्नी ने जोर से बोला मम्मी मेरे लिए एक गर्म चाय विथ सैंडविच.

पत्नी: सुनते हो जी ये आटा ख़राब है,
पति : क्यों क्या हुआ ?
पत्नी : सारी की सारी रोटियां जल गई हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.