अकबर ने कब तक शासन किया था? छात्र का जवाब सुनकर खूब हंसेंगे आप
पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
सोनू - पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?पापा - बेटा तू तो करोड़ों का है.सोनू - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है.फिर पापा ने सोनू पर चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया.
पति पत्नी से बोला- 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई.
पत्नी- वो कैसे जी?
क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी.
टीचर- बच्चों बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था?
टिंकू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक!
गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
मटोलू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था.
गोलू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
मटोलू- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या'.
पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था…
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.
पत्नी - सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी.
पति - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.