5  December 2023

पापा ने कहा नंबर देखकर थप्पड़ मारने का मन कर रहा है, बेटे का जवाब सुनकर छूट जाएगी हंसी

एक आदमी ने हाथ पर बैठी मक्खी को फूंक मारकर उड़ाने की बहुत कोशिश की,पर वह उड़ी ही नहीं...वह घबरा गया, मन में ख्याल आने लगे, इम्यूनिटी इतनी कम हो गई, कोरोना तो नहीं हो गया? बगल में बैठे भाई साहब बोले, अरे, पहले मास्क तो हटा‌ ले.

मोंटी - यार I am going का मतलब क्या होता है?
बब्लू - मैं जा रहा हूं.
मोंटी - ऐसे कैसे जाओगे? मैं ये सवाल 20 लोगों से पूछ चुका हूं. 
सब चले जाने की बात करते हैं जवाब बताकर जाओ.

एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...
भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया.
बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं?
भिखारी - हां हैं मां जी
बुढ़िया अम्मा - तो उससे कुछ लेकर खा लेना.

पापा- नंबर देखकर थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
फिर बेटे की हुई जूते-चप्पल से पिटाई.

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जा मोबाइल में.

बाबूजी एक रुपया दे दो, भगवान आपका भला करेगा.
बाबूजी - एक रुपए से क्या होगा इस महंगाई में.
भिखारी - मैं आदमी की हैसियत देखकर ही मांगता हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.