04 Feb 2025

बच्चों को सोच समझकर दें ज्ञान वरना हो सकता है ऐसा हाल, पढ़ें वायरल चुटकुले

बच्चा (नल से पानी को आते देख)- पापा ये पानी कहां से आता है ? बाप- बेटा नदी से… पापा उसे पास में नदी दिखाने ले जाते हैं, वहां वो अपने पापा को धक्का मारकर नदी में गिरा देता है. और भागते हुए घर आकर अपनी मां से कहता है- मम्मी जल्दी नल चालू करो, पापा आते ही होंगे.

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो. लड़की- ओह जानू. लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो. लड़की- सच में? लड़का- हां. लड़की- और क्या कर रहे हो अभी? लड़का- मज़ाक.

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई
पहला दोस्त- अकेले-अकेले
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले.....

लड़के ने लड़की को प्रपोज किया तो लड़की ने लड़के को खूब पीटा चप्पल से पीटा, लाठी से पीटा, यहां तक की घसीट-घसीट कर पीटा लड़का उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला तो फिर क्या मैं इंकार समझूं...

एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा लड़की- बद्तमीज क्या कर रहे हो लड़का- आईटीआई

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो, क्या मंगाऊं?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज्जा और अपने लिए एंबुलेंस
चिंटू- एंबुलेंस क्यों
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो तुम्हारी पत्नी खड़ी है.....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.