चिंटू ने क्लास में A B C को इस तरह पढ़ा, जानकर हंसी नहीं रुकेगी आपकी
टीचर- A B C सुनाओ.
चिंटू- A B C.
टीचर- और सुनाओ
चिंटू- और सब बढ़िया, आप सुनाओ...
पिंटू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया.पिंटू- अच्छा तुम क्या लोगी?गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो.पिंटू- वेटर जरा मीनू लानागर्लफ्रेंड- मैं भी मीनू खाऊंगी...
लड़की वाले- लड़का शराब पीता है क्या?
लड़के वाले- जी बिलकुल पीता है और रोज पीता है
लड़की वाले- इसका मतलब अच्छा कमाता है,
हमारी तरफ से ये रिश्ता पक्का
रिश्ता वही, सोच नई...
पत्नी (गुस्से में)- मैं घर छोड़कर जा रही हूं
पति (गुस्से में)- हां 'जान' छोड़ो अब
पत्नी- बस आपकी यही 'जान' कहने की
आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...
शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...
टीना- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
मीना- क्यों?
टीना- चिंता से यार.
मीना- किस बात की चिंता है यार तुझे?
टीना- बाल झड़ने की...