By Aajtak.in

9 August 2023

Jokes In Hindi

बेटे ने बाप से पूछा साढ़ू का रिश्ता...जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी 

बेटा बाप से-पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है? बाप-बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं.. तभी वहां मम्मी आ गई बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से 'लाल' हैं और पापा डर के मारे 'पीले'

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे... रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला... उसने कहा मुझे भी बिठा लो कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा... देख ले, वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है...

पति- इस महीने में तुम्हें और पैसे नहीं दूंगा. पत्नी- आप बस मुझे 1000 रुपए उधार दें दीजिए. आप की तनख्वा मिलने पर मैं आपको पैसे वापस दे दूंगी...

चिंटू-अपने देश में मृत्यु की औसत दर क्या है? मिंटू- सौ फीसदी !!! चिंटू- सौ फीसदी... क्या मतलब? मिंटू- मतलब यह कि जो भी जन्म लेता है, वह जरूर मरता है.

भिखारी-पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का? रमेश-बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं. भिखारी-शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है.

टिंकू-मेरी बीवी इतना मज़ाक करती है कि क्या बताऊं मिकू- कैसे? टिंकू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन?  तो वो बोली दूध वाला.