07 December 2024

जब मम्मी ने बेटे से पूछा- पेपर कैसा था? तो मिला ये धमाकेदार जवाब

मम्मी- पेपर कैसा था?
बेटा- पतला सा था, सफेद रंग का
मम्मी- मेरा मतलब, पेपर कैसा हुआ?
बेटा- फिफ्टी-फिफ्टी
मम्मी- मैं समझी नहीं?
बेटा- जो पेपर में लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया
लेकिन मैंने जो कॉपी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा.

अमीर आदमी- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है? गरीब आदमी- मेरे पास एक बेटा है जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है.

गर्लफ्रेंड (नाराज होते हुए)- इतना लेट क्यों हो गए? मैं कब से वेट कर रही हूं
बॉयफ्रेंड- बॉस ने रोक लिया था, उनके साथ डिनर कर रहा था
गर्लफ्रेंड- अच्छा क्या खाया? 
बॉयफ्रेंड- गालियां.

संजू और बंटी बैठकर दारू पी रहे थे..
संजू ने दारू पीने से पहले कुछ छींटे जमीन पर डाल दीं,
बंटी- यार ये हम लोग दारू पीने से पहले छींटे जमीन में क्यों डालते हैं?
संजू- दारू मतलब एल्कोहल...इसलिए हम जमीन को सैनेटाइज करने के लिए डालते हैं!

टीचर- बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं? स्टूडेंट- बंदर टीचर- किताब से देखकर बोला है न? स्टूडेंट- नहीं, मैंने तो आपको देखकर बोला...!

पड़ोसन- माताजी, आप बार-बार घर के अंदर-बाहर क्यों आ- जा रही हैं? कोई प्रॉब्लम है क्या? 
दादी नहीं बेटा, मेरी बहू टीवी देखकर योगा कर रही है उसमें बाबाजी कह रहे हैं कि सास को बाहर करो सास को अंदर करो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.