By Aajtak.in

 10 Sep 2023

Jokes In Hindi

बेटे को वकील बनाना चाहता था पिता, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने. बेटा- क्यों कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए.

दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है. राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ? दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे. राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा.

दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं?  कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते...

डॉक्टर मरीज से-  तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या  इनाम दोगे. मरीज- साहब मैं बहुत गरीब हूं. कब्र खोदता हूं, आपकी भी फ्री में खोद दूंगा.

चोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते. टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां? चोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो. पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है? पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाऊंगी.