International Joke Day पर पढ़ें ये मजेदार चुटकुले, हो जाएंगे लोटपोट
पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं, सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का-जी वैसे तो मेरी सैलरी 1 करोड़ है, लेकिन कट कटा के 8000 मिलते हैं.
टिल्लू (नर्स से)- आइ लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया.
नर्स (शर्माकर)- चल झूठे, दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया.... हमने तो किडनी चुराई है.
शालू- मेरा वेट कैसे कम होगा? डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलाएं.शालू- किस समय?डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे.
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? लड़का- शाहजहां जैसा,लड़की- तो ताजमहल बनवाओ, लड़का- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार है.
बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पापा- वो कैसे बेटा?
बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, अब आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.