30 November 2024

शादी न करवाने पर बच्चे ने पिता को दी ऐसी धमकी, जानकर जोर-जोर से हंसेंगे आप

बच्चा- पापा आप जल्दी से जल्दी मेरी शादी करा दो,
पिता- क्यों बे?
बच्चा- जल्दी करो नहीं तो मैं दादी से शादी कर लूंगा
पिता- क्या? तू मेरी मां से शादी करेगा?
बच्चा- हां, आपने भी तो मेरी मां से शादी की हुई है....

पुलिस- कल तुम्हें फांसी होगी, बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?  चोर- मैं तरबूज खाना चाहता हूं पुलिस- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है  चोर- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा....

पुलिस (चोर से)- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?  चोर- सर चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर कर ली थी, बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा...

एक बच्चा टीवी पर अपने पापा की शादी की cd देख रहा था
बच्चा- पापा हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवायेगे
पिता- हरामखोर, ये तेरी बुआ और मौसी है.....

एक बच्चा रो रहा था.
उसके पिता ने रोने का कारण पूछा.
बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा .
पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ?
बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

पिता- तेरा रिजल्ट इतना बुरा क्यों है
बेटा- पापा अच्छे लोगों के साथ हमेशा बुरा होता है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.