जब रिश्ते के लिए पहुंचे लड़के वालों ने पूछा लड़की का रहन-सहन.... जवाब सुनते ही लगा झटका!
लड़के वाले : बेटी अपने रहन सहन के बारे में कुछ बताओ. लड़की : देखो जी रहन तो मेरा ठीक-ठाक है लेकिन मैं सहन किसी का नहीं करती. लड़के की मां 7 दिन से कोमा में हैं.
लड़के की मां : बेटी ये बताओ खाना बनाना आता है ? लड़की : हाँ माँ जी और शादी के बाद आपके लड़के को भी सिखा दूंगी. माँ बेटे दोनों पहली वंदे भारत ट्रेन से अपने घर निकल लिए.
चिंटू : मैडम टमाटर और सेब लाल क्यों होते हैं? मैडम : पहले ये दोनों हरे होते हैं जैसे ही इनको गुस्सा आता है फिर ये लाल हो जाते हैं.
दामाद : आपकी लड़की ने आज तक कोई ढंग की बात नहीं की. सास : तभी तो उसे कोई ढंग का लड़का नहीं मिला. दामाद जी 3 घंटे से चुप चाप बैठे हुए हैं.
बेटा : पापा रावण को नेता लोग ही क्यों जलाते हैं ? पापा : बेटा रिश्तेदारों को सगे संबंधी ही आग देते हैं.
भिखारी- पहले आप 10-10 रू देते थे अब सिर्फ 1 रू का सिक्का? रमेश- बाबा पहले मैं कुंवारा था अब शादीशुदा हूं. भिखारी- शर्म नहीं आती मेरे पैसों से अपने बीवी-बच्चों को पाल रहा है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.