24 March 2025

महिला ने की ऐसे सूट की डिमांड, दुकानदार के उड़ गए होश, पढ़ें वायरल चुटकुले

दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं?
महिला- भैया, ऐसा सूट दिखाओ कि पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे.
दुकानदार के उड़ गए होश!

मोलू- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते.
टोलू- क्या कहती थीं तेरी मां?
मोलू - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.

पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो.
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलाना मैं पीछे बैठ जाउंगी.

मरीज- डॉक्टर साहब, आप दूसरों को तो धूम्रपान छोड़ने के लिये कहते हैं और आप पीते हैं ?
डॉक्टर- मैं अपने आप न पीऊं तो इसकी हानियों को कैसे जानूंगा.

लड़की का एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं, इनको काटना पड़ेगा. लड़की- ओह! नो अब मैं क्या करुंगी? डॉक्टर- धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा. लड़की- उसकी टेंशन नहीं है. मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा था, और उस दुकान पर लिखा था- 'बिका माल वापस नहीं होगा'

रोहित कॉलेज से जल्दी घर आ गया....
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए.
रोहित- हां मां, मैंने एक मक्खी को मार दिया, तो मैडम ने भगा दिया.
मां- क्या? एक मक्खी को मारने पर कॉलेज से भगा दिया.
रोहित - मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.