दोस्त - भाई तू कल बड़ा दुखी था. टीटू- हां यार, कल बीवी 25,000 की साड़ी ले आई. दोस्त - फिर आज खुश क्यों हो? टीटू- आज वो तेरी बीवी को दिखाने गई है. दोस्त के उड़ गए होश!
मीना- डॉक्टर चेहरे में जलन हो रही है. डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स-रे करना पड़ेगा. मीना- एक्स-रे में क्या होता है? डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है. मीना 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं. डॉक्टर बेहोश!
शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया. टीचर - यह क्यों लेकर आए हो? शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.