जब पत्नी ने कहा- कुछ साल पहले मेरा फिगर पानी की बोतल जैसा था, पति ने दिया ये मजेदार जवाब
संजू- अगर तुम्हें ठंड लगती है तो क्या करते हो? बंटी- मैं आग के पास जाकर बैठ जाता हूं संजू- अगर फिर भी ठंड लगती है तो क्या करते हो? बंटी- तो फिर मैं आग बुझा देता हूं रजाई ओढ़कर बैठ जाता हूं
पत्नी- कुछ साल पहले मेरा फिगर पानी की बोतल की तरह था,
पति- वो तो अब भी है बस,
पहले बोतल 300ML की थी अब 2 लीटर की है.
वोटर- यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी?
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में
वोटर (सिर आगे करते हुए)- यार मेरे सिर में लगा दें
डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है...
हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है? पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है....
लड़का- तुम लड़कियां इतनी खूबसूरत क्यों होती हो?
लड़की- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है
लड़का- लो…, बोल तो ऐसे रही है जैसे हमें तो मजदूरों को ठेके पर दिया था
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.