11 December 2023

लड़की को देखकर लड़का बोला- आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है! फिर हुआ कुछ ऐसा...

शौंटी प्लेन में गया और एयर होस्टेस से बोला आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है.
एयर होस्टेस ने शौंटी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया
शौंटी कमाल है, आदत भी वही है.

राजू और मोहन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
राजू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए.

दादा - कमर में बहुत दर्द है. जरा शर्मा जी के घर से आयोडेक्स ले आओ. दादी - अरे वो नहीं देंगे, बहुत कंजूस हैं. दादी - हां हैं तो खानदानी कंजूस. पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे? मर जाएंगे यूं ही, ऐसा करो अलमारी से तुम अपना ही निकाल लो, दर्द कुछ ज्यादा ही है.

मंटू- परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
चंटू- क्यों?
मंटू- रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

पति ने पत्नी से कहा- काश, तुम शक्कर होती, कभी तो तुम मीठा बोलती! पत्नी- तपाक से, काश, तुम भी अदरक होते, कसम से जी भर कर कूटती पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!

हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होता है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.