5 Nov 2024

चिंटू ने समझाया लड़कों को किस तरह की लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं... पढ़ें Viral Jokes 

चिंटू- आजकल के लड़कों को दो तरह की लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं.
पहली मुझसे बात ना करने वाली.
दूसरी, दूसरे लड़कों से बात करने वाली.

चीकू- अरे ये लोग बार-बार बॉल को लात क्यों मार रहे हैं? मीकू- अरे वे सभी गोल कर रहे हैं . चीकू- बॉल तो पहले से गोल है और कितना गोल करेंगे.

इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर- मेरे पास गर्मी की छुट्टियां हैं.

पापा- गटरू, मैं चाहता हूं तुम इतना अच्छा काम करो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले.
गटरू- पापा, काम तो मैं कर लूंगा पर एक दिक्कत है.
पापा- वह क्या?
गटरू- दुनिया तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते, फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा.

पति ने पहली बार खाना बनाया. 
पत्नी- भाग्यवान इस सब्जी का नाम तो बताओ 
पति- क्या करना है नाम जानकर ?
पत्नी- जब स्वर्ग में जाऊंगी तो भगवान को बताना भी तो पड़ेगा कि क्या खाकर मरी थी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.