26 October 2023

खीर या हलवा खाने को पूछने पर चिंटू ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हंसेंगे आप

रिश्तेदार-बेटा खीर लोगे या हलवा? चिंटू-क्यों घर में कटोरी एक ही है क्या? रिश्तेदार-नहीं तो चिंटू-तो फिर दोनों लाइए..

पति- अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था,
पत्नि - तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ?
पति- expiry date ढूंढ रहा था, लिखी ही नहीं है.

मंटू स्कूल की लड़की से बोला:
आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो..”
लड़की- “मैं अभी जा कर सर को बोलती हूं” .
मंटू- “पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है…

पत्नी- सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?
पति- पगली ऑल आउट पी ले. छह सेकंड में काम शुरू.

गोलू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है. वो अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है- कितना बार कहा है तुमसे, अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
गोलू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है…
सास- ठीक है, फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं एक महीने के लिए.
गोलू बेहोश!

पत्नी- सुनते हैं जी, मेरी त्वचा बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- लो बर्तन मांजने वाला साबुन, ये सब ठीक कर देगा
अब पति देव की हुई जमकर कुटाई.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.