गोलू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है. वो अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है- कितना बार कहा है तुमसे, अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
गोलू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है…
सास- ठीक है, फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं एक महीने के लिए.
गोलू बेहोश!