26 October 2024

जिम जाने के लिए ऐसे मोटिवेट हुआ चोलू, जानकर जोर से हंसेंगे आप

चोलू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
टोलू - क्यों?
चोलू - रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटी- टिकट दिखा, 
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटी- क्या सबूत है? 
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, कि मैं सो रहा था.
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.

लॉटरी कंपनी से एक शराबी को कॉल आया-
सर, आप पटाया घूमने की दो टिकट जीते हैं.
आप किसके साथ जाएंगे ?
शराबी- मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा.

दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
शुभम-लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो, पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.

पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी...
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- जो तुम देख रही हो...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.