18 December 2024

गोलू ने अपने दोस्त को दी ऐसी सलाह... जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

गप्पू - यार तू आज परेशान दिख रहा है.
गोलू- हां यार, मैं जो भी काम करता हूं, मेरी पत्नी बीच में आ जाती है.
गप्पू - तू एक बार ट्रक चलाकर देख, शायद तेरी किस्मत साथ दे दे!

पति- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो कॉल कर लूं.
पत्नी- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था?
पति एकदम शांत...मन ही मन बोला- अरे यार, ये तो घर पर लग गया!

बंटी- कल रात सन्नी से मेरी लड़ाई हो गई, पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड़ दिया. रमेश- क्या सोचकर छोड़ दिया बंटी- यही कि वह मुझसे ज्यादा ताकतवर है!

मोनू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
संजू-अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
मोनू-अरे, डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है!

गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.