16 January 2025

बारिश और कड़कती बिजली देखकर दो दोस्तों ने कही ऐसी बात, सुनकर हंस पड़ेंगे आप

दो दोस्त छत पर सो रहे थे.
अचानक बारिश होने लगी…
पहला- चल अंदर चलते हैं.
आकाश में छेद हो गया हैं.
इतने में बिजली कड़की-
दूसरा - 'चल सो जा'
लगता हैं वेल्डिंग वाले भी आ गये हैं?

टीचर- जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं.
इस वाक्य का भविष्यकाल बताओ.
चोलू- अब लाइट जाएगी.

ग्राहक- वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यानपूर्वक की जाती है. मैनेजर- धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ. ग्राहक- ऐसा आभास जब हुआ ! किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी.

मोंटी- यार बताओ I am going का अर्थ क्या होता है?
दोस्त- मैं जा रहा हूं.
मोंटी- ऐसे कैसे चले जाओगे? यह सवाल मैं 10 लोगों से पूछ चुका हूं. सब कहते हैं कि मैं जा रहा हूं. 
इसका सही जवाब बताकर जाओ जहां जाना है...

गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को रोका...
ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा - कहां जाना है?
औरत बोली - जाना कहीं नहीं है. बच्चा रो रहा है जरा पों पों बजा दो चुप हो जाएगा.

हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.