दोस्त को सलाह देना क्यों पड़ा भारी, वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप
मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहा करता था, भाई कुछ अलग किया कर. मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया, अब बंदूक लेकर मुझको ढूंढ रहा है.
लड़का- क्या तुम मुझे प्यार करती हो लड़की - नहीं लड़का- तो अपनी सहेली से पूछ लो, शायद वो करती हो थोड़ा बहुत
प्लबंर- नल ठीक हो गया,
लेबर चार्ज 800 रुपये
इंजीनियर- 1 घंटे कि इतनी
फीस तो मेरी भी नहीं है.
प्लबंर- सर जब में इंजीनियर था,
तो मेरी भी नहीं थी.
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा, ये सड़ चुका है.
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो,
निकाल तो मैं खुद लूंगा.
नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है, फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों? डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके, और इसकी आंखों को आराम मिले.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.