21 Feb 2024

टीचर-सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है? छात्र का जवाब जानकर आएगी हंसी

लड़का- आई लव यू डियर. लड़की- तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना? लड़का- अरे...पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, मैं नहीं दे रहा...

डिंपी- पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे. सिंपी-और अब? डिंपी- अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं...

टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है? बच्चा- किताबों में. टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं. बच्चा- किताब खोलते ही नींद आ जाती है...

टीचर ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है? छात्र-10 रात्रि . टीचर- 10 कैसे बताओ? छात्र- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि...

टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर है? स्टूडेंट- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है, वहीं पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है. टीचर ने उस लड़के को क्लास का माॉनिटर बना दिया है...

आधी रात को एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाय. सुनीता- कौन है? लड़का- मैं हूं? सुनीता- मैं कौन? लड़का अरे बेवकूफ, तू सुनीता और कौन?

ऐसे ही मजेदार जोक्स और चुटकुले      पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.