24 August 2024

मोनू ने पूछा-शादी कब होती है, मिला ये मजेदार जवाब, पढ़ें Viral चुटकुले!

मोनू ने एक बार पूछा कि शादी कब होती है?
सोनू ने कहा कि जब आपका समय अनुकूल ना हो,
राहु-केतु और शनि की दशा खराब हो,
आपका मंगल कमजोर हो,
और भगवान ने भी आपकी मजे लेने की ठान ली हो.
उस समय शादी हो जाती है!

एक नए टीचर ने क्लास में पूछा- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ? स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट.. टीचर- छड़ी लेकर .. यही सीखे हो ? दूसरा- ये तोतला है सर.. आर्यभट्ट बोल रहा है.

शादीशुदा महिला- पंडित जी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं.
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा!

बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?
गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.
बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?
गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.

गर्लफ्रेंड-मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है
बॉयफ्रेंड-कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ

लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे? रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये. लड़की (हैरान)- स्टेशन के बीस रुपये...? रिक्शावाला - हां मैडम. लड़की- अरे.... ये तो रहा स्टेशन. रिक्शावाला- मैडम हाथ पीछे कर लो, कहीं रेल के नीचे ना आ जाएं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.