4 May 2024

बेटे का जवाब सुनकर उड़े मां के होश, पढ़िए मजेदार जोक्स 

चिंटू – मम्मी, आपके लिए मेरी क्या कीमत है? मम्मी – अरे, तुम तो करोड़ों से भी कीमती हो चिंटू – तो फिर उन करोड़ रुपये में से मुझे 10 रुपये दे दो. आइसक्रीम खानी है.

चिंटू – मम्मी, आज मैंने एक लड़के को खूब मारा है. मम्मी – क्यों? चिंटू – उसने मेरा पेन चुरा लिया था और मांगने पर भी नहीं दे रहा था. मम्मी – लेकिन, तुम तो अपना पेन आज घर ही भूल गए थे. चिंटू – तभी मैं कहूं वो पिटते हुए गलतफहमी का जिक्र बार-बार क्यों कर रहा था.

मास्टर जी – गप्पू, अंग्रेजी में उस फूल का नाम बताओ जो सबसे ज्यादा बात करता हो? गप्पू ने झट से जवाब दिया दिया – Tulips मास्टर जी – वो कैसे? गप्पू – क्योंकि उसके टू लिप्स हैं.

पत्‍नी- सुनो जी, लड़का बहुत पैसे उड़ाने लगा है, जहां भी छुपाती हूं खोज लेता है. पति- नालायक की किताब में रख दे, एग्जाम तक नहीं ढूंढ पाएगा…

लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो? सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास...

मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो. लड़का- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता. सुनते ही मां के उड़ गए होश...