चिंटू – मम्मी, आज मैंने एक लड़के को खूब मारा है.
मम्मी – क्यों?
चिंटू – उसने मेरा पेन चुरा लिया था और मांगने पर भी नहीं दे रहा था.
मम्मी – लेकिन, तुम तो अपना पेन आज घर ही भूल गए थे.
चिंटू – तभी मैं कहूं वो पिटते हुए गलतफहमी का जिक्र बार-बार क्यों कर रहा था.