क्यों डरकर घर से भागी पोलियो टीम? वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप!
पल्स पोलियो टीम घर आई... चीकू- बंदूक और कारतूस कहां हैं? सुनकर टीम भाग गई... पीछे से टीटू ने आवाज दी, रुको, रुको ये हमारे बच्चों के नाम हैं.
डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी. मोहित- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास? डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो.
पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे पति - मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला.
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ गर्लफ्रेंड बेहोश!
लड़का लड़की को फोन करता है.... लड़का- कहां हो? लड़की- मॉम डैड के साथ डिनर कर रही हूं 5 स्टार होटल में... घर पहुंच के बात करती हूं. तुम कहां हो? लड़का- जिस भंडारे में तू खा रही है मैं वहीं तेरे पीछे वाली लाइन में परोस रहा हूं. पूड़ी चाहिए हो तो बता देना.
पति- मुसीबत में एक बार पत्नी से उधार मांगा था. मैंने दो साल पहले 20 हजार लिए थे. 50 और हजार दे चूका हूं ...अभी भी 25 बाकी हैं, पता नहीं कौन सा हिसाब लगा रही है...उधार ही नहीं खतम होता...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.