4 और 4 कितने होते हैं? भोलू का जवाब सुन लोटपोट हो जाएंगे आप
चिंटू- लोहा-लोहे को काटता है.... हीरा हीरे को काटता है... तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया... अब अस्पताल में इलाज चल रहा है...
अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए? छात्र- चुपचाप खुजाकर सो जाना चाहिए.. क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे.
जज- तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में जलती हुई माचिस की तीली क्यों रखी? चोर- उसने ही कहा था कि अगर जमानत करवानी है तो पहले जेब गरम करो.
टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं? भोलू - 10 होते हैं. टीचर - 8 होते हैं... नालायक भोलू - हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
टीचर- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ? स्टूडेंट- सर, आलिया भट्ट टीचर (छड़ी लेकर- यही सीखे हो? दूसरा स्टूडेंट- यह तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है.
शौंटी स्कूल में गधा लेकर आया. टीचर - यह क्यों लेकर आए हो? शौंटी- मैम, आप ही तो कहती हो कि मैंने बड़े से बड़े गधों को इंसान बनाया है, तो मैंने सोचा कि इसका भी भला हो जाए.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.