14 July 2024

पत्नी का जवाब सुनकर पति को लगा जोर का झटका, पढ़िए वायरल जोक्स 

पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है? पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया पंडित - तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है चिंटू - वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं पंडित बेहोश!

दरोगा - तुमने हवलदार की जेब में माचिस क्यों जलाई? गप्पू- सर, हवालदार साहब ने कहा था, अगर जेल नहीं जाना चाहता तो , तो जेब गर्म कर, मैंने माचिस जला दी

एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे... रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी... पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो पति भी कम नहीं था… बोला, “ससुर जी नमस्ते”

बिट्टू- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अपनी  सीट छोड़ने को कहा, मां- बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए... बिट्टू - मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था...

बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में बंगाली बाबा को टिकट चेकर ने पकड़ लिया...और फिर... टिकट चेकर- टिकट दिखाएं, बाबा? बाबा- नहीं है टिकट चेकर- जाना किधर है? बाबा- जहां मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ है टिकट चेकर- चलिए, अब मैं आपको पहुंचा देता हूं बाबा- कहां? टिकट चेकर- जहां, बांसुरीवाले का जन्म हुआ है

सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी? लड़की- कहां? लड़का- जहां तुम कहो लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता

पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो, एक काम ढंग से नहीं कर सकते, मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं पहले ही ले आई थी! अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…