03 April 2024

टिंकू की शादी होते ही घर छोड़कर क्यों भाग गए मच्छर? पढ़ें Viral Jokes

मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों?
टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया...
कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं.

एक आदमी ने महिला को साइकिल से टक्कर मार दी
महिला गुस्से से- ब्रेक नहीं मार सकता था.
आदमी- पूरी साइकिल मार दी...अब ब्रेक क्या अलग से मारूं.

पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो,
जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं
और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं.
पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.

एक मच्छर परेशान होकर बैठा था,
तभी दूसरे मच्छर ने पूछा...क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा...साबुन दानी में साबुन...
ये गजब ही है कि मच्छर दानी में आदमी सो रहा है.

टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट-  फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है. 

कंटू- वेटर से, ऐसी चाय पिलाओ कि मन झूम उठे और बदन नाच उठे.
वेटर- सर हमारे यहां भैंस के दूध की चाय बनती है... नागिन के नहीं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.