3 Jan 2025

खतरे से बाहर होने पर भी आखिर क्यों डर रहा मरीज, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप

डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर हैं, फिर भी आप इतना डर क्यों रहे हैं. मरीज- जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना हुई थी उसपे लिखा था – ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’

मंटू- ये लोग क्या देश में चेंज के लिए लड़ रहे हैं...
मुझे देखो, जो Change के लिये अकेला लड़ रहा है.
शंटू- वो कैसे?
मंटू-मैं बस कंडक्टर जो हूं.

नींद नहीं आती रात को, चैन नहीं आता दिन में, मैंने पूछा- क्या यही प्यार है?
रब ने कहा- नहीं बेटा गर्मी है, सबका यही हाल है.

टोनी- डॉक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है.
डाक्टर-कितना पतला आता है?
टोनी- समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो.

पापा- गटरू, मैं चाहता हूं तुम इतना अच्छा काम करो कि तुम्हारा नाम दुनिया के चारों कोनों में फैले.
गटरू- पापा, काम तो मैं कर लूंगा पर एक दिक्कत है.
पापा- वह क्या?
गटरू- दुनिया तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते, फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा.

लड़का- तुम बहुत खूबसूरत हो.
लड़की- ओह जानू.
लड़का- तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो.
लड़की- सच में?
लड़का- हां.
लड़की- और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का- मज़ाक..

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.