09 Jan 2025

जब लल्लू ने सीखी अंग्रेजी, फिर तो जो हुआ... कंट्रोल नहीं होगी हंसी

लल्लू ने अंग्रेजी बोलने की ट्यूशन शुरू की.
टीचर- कल तुम पढ़ने क्यों नहीं आए?
लल्लू-वो कल हमारे यहां ब्युटीफुल ट्रेजेडी थी, इसलिए नहीं आया.
टीचर- क्या?
लल्लू- सर, सुन्दर काण्ड…

मम्मी ने पिंकी को डांटते हुए कहा- दूध क्यों उबल जाता है, पानी क्यों बह जाता है
और सब्जी क्यों जल जाती है?
पिंकी- व्हाट्सएप पर रिप्लाई करने के चक्कर में...

एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था..
लड़की- क्या देख रहे हो?
लड़का- देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी मां होती तो मैं भी सुन्दर होता..!

भिखारी- ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं.
व्यक्ति-तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..?
भिखारी-वजन तौलूंगा, कितना घटा है..!!

रिंकू ने जॉब के पहले दिन कंप्यूटर पर 11 घंटे काम किए.
बॉस- वाह, पहले ही दिन और इतनी मेहनत. क्या-क्या काम किया, बताओ?
रिंकू-पता नहीं सर, कहां से खरीदा गया ये कीबोर्ड.
इसमें ABCD आगे पीछे थे, तो वो सब सही किया है आज.

भोलू ने हजामत की दुकान खोली.
एक ग्राहक शेव कराने आया.
भोलू- मूंछ रखनी है?
ग्राहक- हां.
भोलू ने ग्राहक की मूंछ काट कर उसके हाथ में देते हुए-
लो रख लो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.