29 December 2024

जब दोस्त के कहने पर गोलू ने किया कुछ अलग...फिर हुआ बुरा हाल. पढ़े मजेदार चुटकुले

गोलू- मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहा करता था,
भाई कुछ अलग किया कर.
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब वह बंदूक लेकर मुझको ढूंढ रहा है.

नर्स- सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है, फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों? डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके, और इसकी आंखों को आराम मिले.

बेटा- मां एक रुपया दे दो . मां- क्यों ! बेटा- स्कूल में लेट गया था, इसलिये अध्यापक ने रुपये का दण्ड लगाया है. मां- तुम स्कूल में पढ़ने जाते हो या लेटने ?

बेटा- आज मैं दलिया खा लेता हूं, खाकर जरा हट्टा-कट्टा हो जाऊं !
फिर देखता हूं किसकी इतनी ताकत है जो मुझे दलिया जैसी घटिया चीज खिला सकें.

किरायेदार, मकान मालिक के यहां कमरा देखने गया.
किरायेदार- अरे भाई यह कैसा मकान है इसकी तो सारी छत टपक रही है. इसका कमरा तो तालाब बनता जा रहा है.
मकान मालिक- हमने तो पहले ही कह दिया था की आपको हर कमरे में पानी मिलेगा.

पति- अल्लाह ने तुम्हें 2 आंखे दी हैं, चावल से पत्थर नहीं निकाल सकती? पत्नी- अल्लाह ने तुम्हे 32 दांत दिए है. 2-4 पत्थर नही चबा सकते?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.