08 December 2024

जब पति ने पत्नी से मांगा महीने का हिसाब, जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. ग . 800भ. जा. कि. ग. 2000भ. जा. कि. ग. 500भ. जा. कि. ग. पति ने पूछा ये भ. जा.कि. ग की क्या है ? पत्नी : भगवान जाने किधर गए...

रिंकी- तुझे पता है पूरी रात जागने का फायदा??
मिंकी- नहीं तू बता?
रिंकी- सुबह उठ कर ब्रश नहीं करना पड़ता!

पांच साल का बच्चा- आई लव यू मॉम!
मॉम- आई लव यू टू बेटा!
17 साल का बच्चा- आई लव यू मॉम!
मॉम- पैसे नहीं मिलेंगे बेटा...!!!

पति- तुम्हें जल्दी उठना चाहिए, सुबह का समय बहुत शांतिपूर्ण होता है.
पत्नी- वो इसलिए क्योंकि सभी समझदार लोग सो रहे होते हैं.

पति गुस्से मे - तुम्हारे पास कपड़ों से भरी अलमारी है, लेकिन फिर भी कहती रहती हो कपड़े नहीं है ?
पत्नी- क्योंकि मेरी अलमारी पुराने कपड़ों से भरी हुई है. तो बाजार जाकर कुछ कपड़ो के साथ एक नई अलमारी भी ले लेंगे.

मंटू- यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
चंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे.
मंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
चंटू- मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.