04  December 2024

फेकू ने पूछा- शादी का क्या मतलब होता है? मिला ये मजेदार जवाब

फेकू- यार ये शादी का क्या मतलब होता है?
चिंटू- धूमधाम से खुद की सुपारी देना..

साली जीजा से- साली आधी घरवाली... इस मुहावरे का अर्थ बताओ? जीजा- ये वो स्कीम है जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती.

टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं- इसका Future Tense बताओ? गप्पू- वो कल भी जाएंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाए

डॉक्टर-मोटापे का एक ही इलाज है.
पिंटू-क्या डॉक्टर?
डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ.
पिंटू-ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले?
डॉक्टर साहब बेहोश…

मरीज- डॉक्टर, मैं कहीं भी छूता हूं, दर्द होता है.
डॉक्टर- तुम्हारा क्या मतलब है?
मरीज- जब मैं अपने कंधे को छूता हूं, तो सच में दर्द होता है। अगर मैं घुटना छूता- आउच!
डॉक्टर- तुमने अपनी उंगली तोड़ ली है.!

सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट कर ले जा रहा था. रास्ते में एक बुज़ुर्ग ने कहा- बच्चों! लड़के को छोड़ दो ये खुद स्कूल चला जाएगा.. बच्चे जोर से बोले- बाबू जी ये शागिर्द नहीं, हमारा उस्ताद हैं, रोज स्कूल से भाग जाते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.