04 June 2024

छात्र का जवाब सुनकर शिक्षक को लगा झटका...वजह जानकर आप भी लगाएंगे ठहाके

शिक्षक- बताओ सबसे ज्यादा नशा
किस चीज में होता है...?
छात्र- किताबों में...!
शिक्षक- वो कैसे?
छात्र- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है...!

ज्योतिषी- तुम्हारी कुंडली में ढेर सारा धन है.
लल्लू वह सब तो ठीक है,
लेकिन यह बताओ कि कुंडली से बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करूं?

लड़का- आप इतनी सुंदर कैसे हैं?
लड़की- शराब के कारण...!
लड़का- आप शराब पीती हैं...?
लड़की- मैं नहीं कमीने, तू नशे में है,
इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं...!

पड़ोसन दो मिनट से हाथ हिला रही थी, तो
गोलू ने भी हाय किया.
तभी पीछे से बीवी कहा-सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है.

एक लड़की बहुत देर से बस स्टॉप पर खड़ी थी.
लड़का- कहां जाना है?
लड़की- गांधी नगर कौन सी बस जाती है?
लड़का- 22 नंबर.
फिर लड़का वहां से चला गया और एक घंटे बाद फिर आया.
लड़का- अरे आप अभी तक गईं नहीं.
लड़की- अरे 19 बसें जा चुकी है और दो चली जाएं...
फिर आएगी 22 नंबर की बस...!

पत्नी-उठो जी, नाश्ता बनाओ मुझे बाहर जाना है
पति-मैं तुमसे तलाक लूंगा,
नहीं रहना मुझे तुम्हारे साथ, जा रहा हूं मैं वकील के पास.
थोड़ी देर बाद पति चुपचाप आकर कपड़े धोने लगा.
पत्नी-क्या हुआ?
पति-कुछ नहीं, वकील अभी कपड़ा धो रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.