03 October 2024

मिंकू की टेंशन का राज जानकर मोनू के उड़े होश! वायरल चुटकुले पढ़कर आप हो जाएंगे लोटपोट!

मिंकू दुखी था. मोनू ने पूछा- क्यों टेंशन मे हो? मिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये दिए, अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.

बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा. बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.

टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूं..
पापा- क्या वो भी तुझे पसंद करती है?
टिल्लू- हां जी हां..
पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता.

एक बुढ़िया अम्मा को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला... भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी, चार दिन से कुछ नहीं खाया. बुढ़िया अम्मा 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं? भिखारी- हां हैं मां जी बुढ़िया अम्मा- तो उससे कुछ लेकर खा लेना!

एक बच्चा रो रहा था. उसके पिता ने रोने का कारण पूछा. बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा . पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ? बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

गोलू ने 100 नंबर पर कॉल किया-  सर मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है.
पुलिस- अरे कौन दे रहा है?
गोलू- सर बिजली वाले, बार-बार कह रहे हैं कि अगर बिल नहीं भरा तो काट देंगे...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.