पिंटू ने आदमी को टक्कर मारकर क्यों बताया 'Lucky', कारण जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
पति ने पत्नी से पूछा - ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई...है इसका नाम क्या है? पत्नी - क्यों पूछ रहे हो? पति - मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना होगा कि क्या खाकर मरे थे?
सिट्टू से बिट्टू ने पूछा- यार, तुमने स्कूल आना क्यों छोड़ दिया? सिट्टू- मेरे पापा कह रहे थे कि, एक जगह बार-बार जाने से इज्जत कम हो जाती है.
बच्चा - मैंने आपकी लिखी पुस्तक पढ़ी है, आप तो बिलकुल अकबर बादशाह की तरह लिखते हैं. आदमी - लेकिन अकबर बादशाह लिखना नहीं जानते थे. बच्चे ने कहा - तभी तो मैंने कहा है.
साइकिल से पिंटू ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला- आप बहुत लकी हो. घायल व्यक्ति- ओए, एक तो मुझे टक्कर मारी और ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे? पिंटू- आज मेरी छुट्टी है, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं.
बॉयफ्रेंड- आई लव यू गर्लफ्रेंड- आई लव यू टू बॉयफ्रेंड- कितना प्यार करती हो तुम मुझसे? गर्लफ्रेंड- जितना तुम मुझसे करते हो! बॉयफ्रेंड- धत्त तेरे की इसका मतलब तू भी टाइमपास ही कर रही है....
गप्पू (पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके)- सर मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है
पुलिस- अरे कौन दे रहा है?
गप्पू- सर बिजली वाले बार-बार कह रहे हैं कि अगर बिल नहीं भरा तो काट देंगे...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.