06 Feb 2025

जब बेटे ने की शादी में आइटम गर्ल नचवाने की बात, पिता के उड़े होश...

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था. बच्चा- हम भी अपनी शादी में आइटम गर्ल नचवाएंगे ! पिता- हरामखोर…ये तेरी बुआ और मौसी है.

सोहन ने पूछा मोहन से- भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
मोहन बोला - कुछ भी कह लो भईया जब उसे सुनाई ही नहीं देता.

चिंटू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
चिंटू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मिंटू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं !

गप्पू- रातभर मुझे नींद नहीं आई,
लल्लू- क्यों?
गप्पू- रातभर मैंने सपने में देखा कि मैं जाग रहा हूं.

एंप्लॉयी- सर, मैंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया,
फिर भी 200 रुपये सब्सिडी आ गई.
बॉस- वह सब्सिडी नहीं बल्कि तुम्हारा इन्क्रीमेंट है.

पत्नी- अगर मेरी शादी किसी राक्षस से हो जाती तो भी
इतना दुखी न होती, जितनी तुम्हारे साथ हूं...!
पति- पगली! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है...!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.