पंडित जी ने मिलाए सभी 36 गुण, फिर भी क्यों टूट गया रिश्ता? पढ़ें जोक्स
पंडित जी ने कुंडली मिलाई. 36 के 26 गुण मिल गये. लड़के वालों ने मना कर दिया. लड़की वालों ने हैरान हो कर पूछा- जब सारे गुण मिलते हैं तो आप मना क्यों कर रहे हैं? लड़के वाले-हमारा लड़का बिलकुल लफंगा है, अब क्या बहु भी उस जैसी ले आयें?
रोहन- बचपन में कितना डराया जाता था कि, मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी और बहरी बीवी मिलेगी. कितना डरते थे तब, अब पछतावा हो रहा है.
पिताजी ! आप रात को चश्मा लगाकर क्यों सोते हैं ? बेटा ! मुझे सपने में कुछ भी दिखाई नहीं देता.
दुकानदार- क्या चाहिए ? शराबी- मुझे पत्नी से लड़ने के लिए शक्ति चाहिए, हिम्मत चाहिए, हौसला भी चाहिए. दुकानदार-अरे इसे एक क्वार्टर दो, सोडा और मूंग दाल का पैकेट दो, दस वाला.
पंडित-मेरी आयु 99 वर्ष की है और एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो मेरा शत्रु हो. युवक-यह बड़े आश्चर्य की बात है. पंडित-भगवान का धन्यवाद है कि वे सब मर गये हैं.
मालिक- तुमने उस कारखाने में कितने दिन काम किया है ?
नौकर- पचास साल.
मालिक- तुम्हारी उम्र क्या है ?
नौकर- तीस साल.
मालिक- जब तुम्हारी उम्र तीस साल की है फिर पचास साल काम कैसे किया.
नौकर- सर ओवर टाईम बहुत होता है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.