02 Jan 2025

मोनू के दो लाख रुपए कैसे डूब गए... वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!

मोनू बहुत दुखी था. किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो...
मोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे.
अब उसे पहचान ही नहीं पा रहा हूं...

मैंने गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए,
एक दोस्त को उसका नंबर दिया था.
आज उन दोनों की शादी का कार्ड आया है,
भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा.

गोलू समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था. संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा? गप्पू- अरे मैं बीमार हूं न... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है.

छात्र से शिक्षक ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है?
छात्र-10 रात्रि
शिक्षक-10 कैसे बताओ ?
छात्र- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि
टीचर कोमा में.

एक शराबी कटप्पा से मिला और पूछा- कटप्पा, पगले, तुमने बाहुबली को क्यों मारा? सारा देश परेशान है? पहले तो उसने नहीं बताया. लेकिन शराबी के बहुत जोर देने पर बताया कटप्पा- यांज नल्ला, जेडीजेडीज मंजकसक केकेएस ओएम्हले कलालके ओएआईक यश कीर्ति ओएचकेएम शराबी-अच्छा, ये बात थी.

पत्नी ने पति को फोन किया. पति-जल्दी बोलो, मैं व्यस्त हूं. पत्नी-एक good और एक bad news है. पति-सिर्फ अच्छी खबर सुना दो, मेरे पास समय नहीं है. पत्नी-ठीक है. आज मैं अपनी नई कार से शॉपिंग करने गई थी good news यह है, कि हमारी कार के एयरबैग बिल्कुल सही से काम करते हैं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.