दोस्त को सलाह देना पड़ा भारी, वजह जानकर ठहाके लगाएंगे आप
मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहा करता था, भाई कुछ अलग किया कर. मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया, अब बंदूक लेकर मुझको ढूंढ रहा है.
मैंने पूछा- हे प्रभु आप मेरी सुनते क्यों नहीं? प्रभु बोले- तेरी हरकतों की वजह से मैंने तुझे ब्लॉक कर रखा है.
बहुत दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आज उसका रिप्लाय आया. बोली.. दुबारा मैसेज किया तो मुहं तोड़ दूंगी तुम्हारा.
सर इसका तो आंख का ऑपरेशन हुआ है,
फिर सभी उंगलियों में प्लास्टर क्यों?
डाक्टर- ताकि ये whatsapp और facebook न चला सके,
और इसकी आंखों को आराम मिले.
स्वामी डाटानन्द का संदेश 2G का धीमा और शांत इंटरनेट इंसान, को धैर्यवान और सहनशील बनाता है. जबकि, 4G इंटरनेट इंसान को उत्तेजित, क्रोधी, और असहनशील बनाता है.
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना.. पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे.. पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.