पढ़ाई में ध्यान ना लगने की बच्चे ने बताई ऐसी वजह, टीचर ने पकड़ा अपना सिर!
टीचर- तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है... पहला कारण-डर से दूसरा कारण- शौक से और, बिना वजह के शौक हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं.
पति- काम के लिए बाई रख लें? तुम थक जाती हो! पत्नी- बिल्कुल नहीं! तुम्हारी आदत मैं अच्छी तरह जानती हूं! पहले मैं भी बाई ही थी!
बेटा - पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी - वो कैसे बेटा? बेटा - क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगीं.
मुन्ना- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था. डॉक्टर- तो अब क्या ? मुन्ना- आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलूं..अब नहा लूं क्या?
मिंटू पेट्रोल पंप पर- अरे भाई, जरा 10 रुपए का पेट्रोल डाल दो...
सेल्समैन- चौंकते हुए भाई, इतना पेट्रोल डलवाकर जाना कहां है?
मिंटू- अरे यार, कहीं नहीं जाना, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते रहते हैं...
सेल्समैन बेहोश.
पति बाल कटवाकर घर आया पति- देखो, मैं तुमसे दस साल छोटा लगता हूं कि नहीं? पत्नी- मुंडन करवा लेते तो लगता जैसे अभी पैदा हुए हो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.