14 December 2024

जब आधी रात को लड़के ने खटखटाया अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा... जो हुआ ठहाके लाएंगे आप

आधी रात को एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया... 
ममता- कौन है? 
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन.

टोलू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था.
दोस्‍त पास आकर धक्‍का लगाते हुए बोला-
भाई अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?

एक बार फिर टीटू बोर्ड की परीक्षा में टॉप होते-होते बचा.
प्रश्न- नाइन (nine) किसे कहते हैं? 
टीटू- नाई की पत्नी को नाइन कहते हैं.

एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... 
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है 
पत्नी- कौन सा फायदा? 
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.

सोनू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
सोनू बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है

पहला दोस्त- क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त- खा रहा हूं भाई
पहला दोस्त- अकेले-अकेले
दूसरा दोस्त- अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले.....

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.