12 January 2025

डॉक्टर ने आंखें देखकर ही बता दी बीमारी...सदमे में मंटू, पढ़िए Viral चुटकुले.

मंटू- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही हैं.
मंटू- आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.

गप्पू- दोस्तों गर्मी का एक ही फायदा है,
ठंड बिल्कुल भी नहीं लगती है.

इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर- मेरे पास गर्मी की छुट्टियां हैं.

सुना है सरकार द्वारा सोने की चीजें जब्त होने वाली हैं,
मौंटी- हे भगवान आखिर मेरी रजाई, गद्दे ने सरकार का क्या बिगाड़ा है, अब ये चैन की नींद भी नहीं सोने देंगे.

सेल्समैन- मैडम, मेरे पास एक ऐसी किताब है,
जिसमें पतियों के देर तक घर से बाहर रहने के 100 बहाने बताए गए हैं,
क्या आप इस किताब को खरीदना चाहेंगी?
महिला- मैं इसे खरीदूं ऐसा आपको क्यों लगता है?
सेल्समैन- मैडम, क्योंकि इस किताब की एक प्रति आज सुबह ही मैंने आपके पति को बेची है..

पत्नी, पति से- देखो वह जो आदमी सामने बैठा है शराब पी रहा है,
उसे मैंने 10 साल पहले शादी के लिए मना कर दिया था,
पति- वाह क्या बात है, अभी तक जश्न मना रहा है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.